Showing posts with label बिहार उत्सव. Show all posts
Showing posts with label बिहार उत्सव. Show all posts

Saturday, March 7, 2009

बिहार के कलाकार दिखायेंगे जलवा

'बिहार के कलाकार दिखायेंगे जलवा' नामक ख़बर देशबंधु, दिल्ली के आठ मार्च, २००९ अंक में प्रकाशित हुआ है. पढने के लिए क्लिक करें।

Thursday, March 5, 2009

बिहार उत्सव में दिखेगी रंगारंग संस्कृति की झलक

पांच मार्च को नई दुनिया के मेट्रो रंग में बिहार उत्सव की जानकारी दी गयी है। क्लिक करें तस्वीर पर।

Wednesday, March 4, 2009

बिहार उत्सव पर नौ मार्च को मिलते हैं


बिहार उत्सव नौ मार्च को श्रीराम सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं... पुनीता शर्मा 9818188965

Wednesday, January 21, 2009

बिहार उत्सव नौ और दस को

राग विराग एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा नई दिल्ली के श्रीराम सेंटर और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में बिहार उत्सव को आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बिहार के बेहतरीन प्रतिभाएं देश की राजधानी में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।

Tuesday, October 21, 2008

बिहार उत्सव दिसम्बर में

बिहार में बाढ़ की त्रासदी के कारण हमारी संस्था द्वारा सितम्बर में दिल्ली में बिहार उत्सव का आयोजन नही हो पाया। इसके पीछे कई कारण रहे। अव्वल तो यह कि इस आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले कई साथी बिहार में बाढ़ आने पर सीधे पटना की ट्रेन पकड़ राहत कार्य में जुट गए। बिहार ऐसी विपदा में फंस गया कि कुछ समझ में नही आ रहा था कि एक और जहाँ बिहार के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं वहीं हम दिली में बिहार उत्सव का आयोजन कैसे करें।
फ़िर सर्वसम्मति से विचार बना कि सितम्बर की उसी तारीख को बाढ़ पीडितों के लिए बाल भवन में एक कार्यकम का आयोजन करते हैं और बिहार के पीडितों को सहायता प्रदान करते है। हम लोग इस मिशन में काफी हद तक सफल रहे।
अब जब बिहार में काफी हद तक जिन्दगी रफ्ता-रफ्ता अपनी लय में आ रही है तो बिहार उत्सव का आयोजन दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में दिल्ली में आयोजित करने की तैयारी चल रही है। अब जब सारा कम नए सिरे से करना पड़ रहा है तो लाजमी है समय और जोश की और जरूरत होगी ही। ऐसे में संस्था के सदस्य, दोस्त, अभिभावक, कला प्रेमी, विज्ञापन दाताओं और खासकर उन तमाम कला दर्शकों की शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने हर पल, हर समय मेरी हौसलाफजाई की। तो थोड़ा और इंतजार,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में मिलते हैं दिसम्बर के अंतिम सप्ताह।