Tuesday, October 21, 2008

बिहार उत्सव दिसम्बर में

बिहार में बाढ़ की त्रासदी के कारण हमारी संस्था द्वारा सितम्बर में दिल्ली में बिहार उत्सव का आयोजन नही हो पाया। इसके पीछे कई कारण रहे। अव्वल तो यह कि इस आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले कई साथी बिहार में बाढ़ आने पर सीधे पटना की ट्रेन पकड़ राहत कार्य में जुट गए। बिहार ऐसी विपदा में फंस गया कि कुछ समझ में नही आ रहा था कि एक और जहाँ बिहार के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं वहीं हम दिली में बिहार उत्सव का आयोजन कैसे करें।
फ़िर सर्वसम्मति से विचार बना कि सितम्बर की उसी तारीख को बाढ़ पीडितों के लिए बाल भवन में एक कार्यकम का आयोजन करते हैं और बिहार के पीडितों को सहायता प्रदान करते है। हम लोग इस मिशन में काफी हद तक सफल रहे।
अब जब बिहार में काफी हद तक जिन्दगी रफ्ता-रफ्ता अपनी लय में आ रही है तो बिहार उत्सव का आयोजन दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में दिल्ली में आयोजित करने की तैयारी चल रही है। अब जब सारा कम नए सिरे से करना पड़ रहा है तो लाजमी है समय और जोश की और जरूरत होगी ही। ऐसे में संस्था के सदस्य, दोस्त, अभिभावक, कला प्रेमी, विज्ञापन दाताओं और खासकर उन तमाम कला दर्शकों की शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने हर पल, हर समय मेरी हौसलाफजाई की। तो थोड़ा और इंतजार,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में मिलते हैं दिसम्बर के अंतिम सप्ताह।

1 comment:

Gajendra said...

जानकारी के लिए धन्यवाद। बाढ की त्रासदी को देखते हुए कार्यक्रम का आगे बढ़ाने का निर्णय ठीक था, जहाँ बिहार के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं वहीं हम दिल्ली में बिहार उत्सव का आयोजन कैसे करते।

दिसम्बर अंतिम सप्ताह का बेसब्री से इंतजार रहेगा।